पटना

जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा’ को चारितार्थ कर रहा जगवंदन सेवा संस्थान


पटना (आससे)। गरीबों-जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा और सबसे बड़ा धर्म है। और, इसे चारितार्थ कर रहा जगवंदन सेवा संस्थान। यहां के सदस्य एक कॉल पर जरूरतमंदों की सेवा के लिए निकल पड़ते हैं। मंझौली की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। उसके परिजन उसे अस्पताल ले जाने में परेशानी महसूस कर रहे थे। परिजनो ने संस्थान में फोन किया और वहां के सदस्य एंबुलेंस लेकर उसके घर पहुंच गये। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

संस्थान के चेयरमैन साकेत सिंह ने बताया कि अख्तियारपुर के मुंगेश्वरी देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी, महावीर प्रसाद, कौशल कुमार, कृष्णा मोची, लालपड़ी देवी, चिंतामणि देवी, पूनम देवी, मुनि देवी, नाथुन मोची और भगभतिया देवी को पेंशन के पैसे निकलवाकर उन्हें दिये गये। मंझौली के ही चंदन साव का राशन कार्ड, मोहनचक की सीता देवी का आवायीय प्रमाण पत्र का आवेदन, जमालपुर के जवाहर मांझी सहित अन्य बुजुर्गों की पेंशन की राशि भी नि:शुल्क निकलवा कर दी गयी।