वाराणसी

जलकल महाप्रबन्धक ने दारानगर के खराब नलकूप का किया निरीक्षण


दारानगर वार्ड के नलकूप खराब हो जाने से आमजन को पानी के लिए ही रही दिक्कत की जानकारी पार्षद मनोज यादव एवं पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने जलकल महाप्रबंधक को दी। महाप्रबन्धक द्वारा अभियंता के साथ खराब हो चुके नलकूप का निरीक्षण किया । पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बतायाकि वाराणसी के कई वार्ड में नलकूप खराब पड़े हैं कइ बार सूचना दी गई लेकिन जलकल द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला । अब आश्वासन नही कार्य सम्पूर्ण चाहिए वरना जनता के सहूलियत को आंदोलन के लिए हम सब तैयार हैं । पार्षद मनोज यादव ने बताया मेरे वार्ड में खराब पड़े नलकूप की जानकारी बार बार जलकल और नगर निगम के अधिकारियों को दिया गया । महाप्रबन्धक ने निरीक्षण किया है और जल्द निवारण की बात कही है । महाप्रबन्धक से मिलने और अधिकारियों के साथ निरीक्षण में प्रमुख रूप से – वरुण सिंह , मनोज यादव , आलोक गुप्ता , वीरेन्द्र यादव , अशरफ खाँ , संजय यादव , विपिन प्रजापति , मौजूद रहे ।