जौनपुर

जलालपुरमें तीसरे दिन भी पसरा रहा मातमी सन्नाटा


सिद्दीकपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर व हरबसपुर के निवासी कि वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में हुई 7 लोगों की मौत ने जिले को झंकझोर कर रख दिया। जलालपुर गांव में तीसरे दिन भी मातमी सन्नाटा पसरा रहा और सपा नेताओं ने जाकर पीडितों का दुख दर्द बांटा। सहयोग का आश्वासन दिया।

जलालपुर के निवासी 105 वर्षीय महिला धनदेई के शवदाह कर्म के बाद बनारस से लौट रही पिकअप ट्रक की टक्कर से दुर्घटना की शिकार हो गई थी। जिसमें जलालपुर के निवासी एक खानदान के कमला यादव, समर बहादुर, मुन्नी लाल यादव, राजकुमार यादव, अमर बहादुर यादव, दल सिंगार यादव की मौत हुई थी जबकि हरबसपुर के निवासी इंद्रजीत की मौत हुई थी। लोगों की मौत से जिले को झकझोर कर रख दिया और गांव व आसपास के क्षेत्रों में चीख-पुकार मच गया। परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। आसपास के गावों में भी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। कई महिलाएं रोते-रोते बीमार हो गई। जिनका उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक कराया गया। गांव में पूरी तरह से मातमी उदासी है। महिलाओं का रोना बीच बीच मे सन्नाटे को तोड़ता है। गमो से कोई उबर नहीं पा रहा है। उधर घायलों का भी इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। जिसमें गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र यादव की हालत स्थिर बताई गई। तीसरे दिन भी लोगों के गले से दाना पानी नहीं उतर रहा था। सांत्वना देने वालों का भी सिलसिला जारी था। गुरुवार सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले पहुंकर पीडि़तों से मिले। परिवार के हालात के बारे में एक दूसरे का दुख दर्द बांटा। उन्हें सांत्वना दी की घटना का बहुत दुख है। इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता लेकिन परिवार का हर संभव सहयोग किया जाएगा। कहा कि जिन्होंने अपना पिता या घर का मुखिया खोया है उन्हें सहनशक्ति मिले। उन्होंने सरकार से आग्रह किया परिवार को उचित मुआवजा और रहने के लिए आवास दिए जाए। घर की महिलाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था की जाए। इस दौरान सुरेंद्र यादव, राजेश कुमार, राजीव कुमार, नीरज, राजेंद्र सिंह, बांकेलाल यादव, रमेश चंद्र शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, मुकेश कश्यप मौजूद रहे।