Latest News खेल

जस्टिन लैंगर के इस्तीफे पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी,


सिडनी, । पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर के आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कोच पद छोड़ने पर रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट समेत अन्य पूर्व क्रिकेटरों से आलोचना का सामना कर रहे टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटरों को आड़े हाथ लिया है। साथ ही कहा है कि लैंगर को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की प्रतिक्रिया से आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए क्योंकि मूल्यांकन दो साल का हुआ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने शनिवार को मेंस टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। आधिकारिक बयान में कहा गया कि जस्टिन को उनके वर्तमान अनुबंध के बाद कुछ समय के लिए विस्तार की पेशकश की गई थी, जिसे दुख की बात है कि उन्होंने स्वीकार नहीं करने का विकल्प चुना है।

कमिंस ने पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना पर कहा, ‘कई पूर्व खिलाड़ी मेरे पास पहुंचे और चुपचाप मुझे अपनी सलाह दी, जिसका स्वागत है। कुछ अन्य लोगों ने मीडिया में बात की है – उसका भी स्वागत है, जो खेल के प्यार और उनके साथी के  समर्थन में आया है। सभी पूर्व खिलाड़ियों से मैं यह कहना चाहता हूं- जैसे आप हमेशा अपने साथियों के लिए खड़े रहते हैं, वैसे ही मैं अपने साथियों लिए खड़ा हूं।’

कमिंस ने आगे कहा, ‘जस्टिन ने स्वीकार किया है कि उनकी शैली अक्रामक थी। उन्होंने इसके के लिए खिलाड़ियों और कर्मचारियों से माफी मांगी है और मुझे लगता है कि माफी अनावश्यक थी। खिलाड़ी उनकी आक्रमकता से परेशान नहीं थे। उनकी आक्रमकता खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए मुद्दा नहीं था। आस्ट्रेलिया के बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए इस ठोस बुनियाद से हमें नई शैली की कोचिंग और कौशल की जरूरत है।’