Latest News खेल

जस्टिन लैंगर के कोच पद से इस्तीफा देने पर भड़के रिकी पोटिंग,


मेलबर्न, । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शनिवार को कहा कि जस्टिन लैंगर का मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देना आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक दुखद दिन है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने शनिवार को मेंस टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। आधिकारिक बयान में कहा गया कि जस्टिन को उनके वर्तमान अनुबंध का छोटी अवधि के लिए विस्तार की पेशकश की गई थी। दुख की बात है कि उन्होंने इसे स्वीकार नहीं करने का विकल्प चुना है। इसके बाद पोटिंग ने कहा कि यह अस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए दुखद दिन है।

पोंटिंग ने एबीसी रेडियो से कहा, ‘जहां तक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का संबंध है, यह वास्तव में एक दुखद दिन है और यदि आप पीछे मुड़कर देखें तो क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कुछ बेहतर लोगों जस्टिन लैंगर और टिम पेन के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ है, पिछले छह महीने वास्तव में खराब रहे हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने दोनों मामलों को शर्मनाक तरीके से संभाला है।’

पोंटिंग ने आगे कहा, ‘उन्हें (लैंगर) बोर्ड का पूरा समर्थन नहीं मिला होगा। मैं जस्टिन को जानता हूं, वह इस भूमिका में बने रहने को लेकर बहुत उत्सुक थे। उनका अंतरराष्ट्रीय कोचिंग करियर शानदार रहने के बाद ऐसा होना चाहिए था। अभी-अभी टी 20 विश्व कप और फिर एशेज में 4-0 से टीम को जीत मिली है।’

पोंटिंग ने यह भी कहा, ‘एक कोच के विदा होने का यह एक बहुत ही अजीब समय लगता है। लैंगर मे मुझसे कहा था कि कुछ खिलाड़ी और स्टाफ को उनके काम करने का तरीका पसंद नहीं था। यह एक ऐसे व्यक्ति को पद से हटने के लिए मजबूर करने के लिए पर्याप्त है, जिसने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बेहतरी के लिए अपने जीवन को खपा दिया जस्टिन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मुझे पता है कि वह आस्ट्रेलियाई टीम की कोचिंग को लेकर कितने जुनूनी हैं और वह इस पद पर बने रहना चाहते थे। वह सर्वश्रेष्ठ कोच बनना चाहते हैं और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम चाहते हैं। मुझे लगता है कि कप्तान के रूप में पैट कमिंस को भी मुश्किल स्थिति में डाल दिया गया है। अगर अन्य खिलाड़ी उन्हें बता रहे हैं कि उन्हें लगता है कि जस्टिन सही आदमी नहीं है तो मुझे लगता है कि यह पैट को मुश्किल स्थिति खड़ा करता है।