-
-
-
पुलिस को नए अंदाज और अवतार में लाने की कवायद
-
-
जहानाबाद। मगध जोन के आईजी अमित लोढ़ा ने जहानाबाद में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जो निर्देश दिया है, अगर उसे अमलीजामा पहनाया गया तो निश्चित तौर पर जिले की पुलिसिंग बदली-बदली नजर आएगी। मंगलवार को बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्देशो में जिले के शीर्ष दस अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश शामिल है। आईजी ने बैठक में पुलिस छोटी इकाई से लेकर पूरे पुलिस तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया। साथ ही पिछले सांप्रदायिक दंगों से सबक लेते हुए इसे रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाने का भी निर्देश दिया।
नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत
आईजी ने जिले में नक्सल परिदृश्य के साथ-साथ अंतिम घटना के साथ नवीनतम घटनाओं की भी जानकारी लेते हुए इसमे सजग और सतर्क रहने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया है। आईजी ने जिले के विधि व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया। बैठक में आने वाले त्योहार के लिए पुलिस की तैयारी और सरस्वती पूजा को लेकर भी निर्देश दिया इसके साथ ट्रैफि़क को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में पुलिस की उपलब्धियां, गिरफ्तारी, वाहन और मास्क जाँच, शराब की बरामदगी और विनष्टीकरण की भी समीक्षा की गई।
आईजी ने बैठक में पुलिसकर्मियों का कल्याण को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया इसके साथ ही पुलिस जांच वैज्ञानिक और साक्ष्य पर आधारित बनाने का भी निर्देश दिया। बैठक में एसपी मीनू कुमारी, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय, एएसपी हरिशंकर कुमार सहित कई थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक से पूर्व आईजी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ़ ऑनर के मौके पर डीएम नवीन कुमार एसपी मीनू कुमारी भी मौजूद थे।