पटना

जहानाबाद: एसटीईटी के एडमिट कार्ड पर बोर्ड ने लगाया साउथ की एक्ट्रेस की फ़ोटो


परीक्षा पास करने बाद भी युवक को नौकरी को लेकर संशय

जहानाबाद। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की लापरवाही से एक युवक का भविष्य चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है। दरअसल, जिले के ऋषिकेश नाम के एसटीईटी के एक अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर साउथ की एक्ट्रेस की फ़ोटो लगा दी गई है। छात्र की जगह किसी महिला की तस्वीर लगा दिए जाने की वजह से टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालीफ़ाई करने के बाद पीड़ित युवक के सामने अब नौकरी को लेकर संशय हो गया है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के कारगुजारी से परेशान ऋषिकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उसने भी ऑनलाइन फ़ॉर्म भरा था। रजिस्ट्रेशन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, परंतु जब बिहार बोर्ड से एडमिट कार्ड आया जिस पर उस्की जगह साउथ की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरण की फ़ोटो लगी हुई थी। इस बात को लेकर पीड़ित ऋषिकेश ने कई बार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड में संपर्क कर इसको सुधार लाने की कोशिश की। आरोप है कि बोर्ड के टालू रवैया और होने वाली परीक्षा में किसी दूसरे डाक्यूमेंट्स पर परीक्षा में सम्मलित होने की बात कहकर टाल दिया गया।

ऋषिकेश ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ी को बदलने की बात की थी। परीक्षा के बाद रिजल्ट भी प्रकाशित हो गया, लेकिन उसके एडमिट कार्ड में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। पीड़ित ऋषिकेश ने बताया कि काफ़ी मेहनत कर उसने शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी और परीक्षा दी थी, परंतु मात्र एक फ़ोटो की वजह से अब उसका भविष्य अंधाकारमय नजर आ रहा है। वहीं उसके परिजन भी अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।