डीएम ने काको प्रखण्ड कार्यालय का किया निरीक्षण
जहानाबाद। गुरुवार को जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने काको प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधिात पदाधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की, जिसमें मनरेगा, सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल तथा पक्की नाली-गली, जल जीवन हरियाली के तहत आहर, पोखर, पईन, तालाब आदि का निर्माण तथा जीर्णोद्धार, राशनकार्ड की स्थिति तथा खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण सहित अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त किया।
मौके पर डीएम ने पदाधिकारियों कार्यों में प्रगति लाने और समयावधि मे पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में ढिलाई बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा एमओ को निदेश दिया कि वे क्षेत्र में भ्रमण कर लाभुकों से जानकारी प्राप्त करें तथा दोषी जन वितरण प्रणाली बिक्रेता पर कार्रवाई करें।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारी प्रारंभ कर दें। साथ ही संवेदनशील मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित करें, ताकि वहां अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा सके। डीएम ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों से कहा कि आप सभी प्रशासन का एक अंग हैं, इसलिए अपना कार्य पूरे तत्परता के साथ करें।