जहानाबाद। जिले में पहले की अपेक्षा कोविड की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। हालांकि मंगलवार की शाम पांच बजे तक कोविड के 100 नए मरीज मिले हैं। कोविड प्रभारी आलोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1700 लोगों की जांच एंटीजन किट से की गई। जिसमें 48 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में ही मरीज मिले हैं। सदर अस्पताल में 18, जहानाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकरिया में की गई जांच में 10 लोग कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। ट्रूनेट के द्वारा देर रात रिपोर्ट आई थी। जिसमें 50 लोग संक्रमित पाए गए हैं। आरटीपीसीआर जांच में एक ब्यक्ति संक्रमित मिला। बता दें कि शाम पांच बजे तक कोविड की जांच में 100 नये मरीज मिले हैं।