पटना

जहानाबाद: डीएम ने किया ईवीएम वेयरहाउस का स्थल निरीक्षण


जहानाबाद। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर ईवीएम को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए संबंधिात पदाधिकारियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने जानकारी दिया कि अगस्त से सितंबर के बीच जिले में पंचायत चुनाव संपन्न होगा।

जिसके मद्देनजर जिले में वेयरहाउस के लिए जहानाबाद सदर के नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय को चिन्हित किया गया है। वेयरहाउस स्थल की बेहतर व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि ईवीएम, सीयू एवं बीयू को रखने के लिए सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन के हॉल नंबर 01, 02, 03 एवं 04 का चयन किया गया है। जहां झारखंड से 15 जुलाई को प्राप्त होने वाले ईवीएम, सीयू एवं बीयू रखा जाएगा।

जिसमें पूरी सुरक्षा की आवश्यकता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हॉल नंबर 01, 02, 03 एवं 04 के खिड़की इत्यादि को सील करने का निदेश दिया गया। उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।