पटना

जहानाबाद: बिहार विशेष सर्वेक्षण के कार्यो एवं शिविर का निरीक्षण


विरूपुर एवं केवाली गॉव का डीएम ने किया भ्रमण

जहानाबाद। जिला पदाधिाकारी नवीन कुमार द्वारा आज जिले में चल रहे बिहार विशेष सर्वेक्षण के कार्यो एवं शिविर का निरीक्षण घोषी प्रखंड अंतर्गत लखावर पंचायत के गॉव विरूपुर एवं केवाली में किया गया। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों गॉव का भ्रमण किया गया तथा ग्रामीणों से सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जमीनों का सर्वेक्षण हेतु सभी संबंधित कागजात उपलब्ध करावें। साथ ही शिविर प्रभारी को निदेश दिया कि रैयतों से जमीन का कागजात एवं वंशावली को स्वघोषणा के साथ शत प्रतिशत जमा करायें, ताकि सर्वेक्षण का कार्य पूरी तरह से सम्पन्न हो सके।

जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि प्रपत्र 2, 3 एवं 3 (1) को जमा करना होता है, जिसमें प्रपत्र 2 में भू स्वामी द्वारा अपने जमीन से संबंधित जानकारी दी जाती है, प्रपत्र 3 में भूधारियों द्वारा वंशावली उपलब्ध कराया जाता है। सरकारी भूमि का पंजी, सरकारी भूमिधभू हदबंदी के भूमि के बंदोबस्ती की पंजी, वासगीत पर्चा की पंजी, सैरातों की पंजी इत्यादि की छायाप्रति संबंधित शिविर प्रभारी को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अंचल अधिकारी एवं संबंधित राजस्व कमर्चारी के स्तर से विशेष सर्वेक्षण शिविर के कार्य में सतत सहयोग प्रदान करने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि खतियानी विवरणी (तेरीज) प्रपत्र 5 का निर्माण, ससमय पूर्ण किया जाना सरकार द्वारा निदेश है।  उन्होंने बताया कि विशेष सर्वेक्षण शिविर के अधीन जो मौजे है उनका खतियानी विवरणी अंचल द्वारा शिविर के प्रभारी विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाता है। अपर समाहर्त्ता अरविंद कुमार मंडल द्वारा बताया गया कि शिविर प्रभारी द्वारा सरकारी, लोक भूमि की सूची तैयार करने एवं विशेष सर्वेक्षण शिविर के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना है।

उक्त सरकारी विभागों, उपक्रमों, बोर्डो के पदाधिकारियों को भी निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रधिकार की सरकारी भूमि की सूची तैयार कर संबंधित विशेष सर्वेक्षण हेतु सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी को उपलब्ध करा देंगे। उक्त निरीक्षण में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्त्ता श्री अरविन्द कुमार मंडल, बंदोवस्त पदाधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार, अंचल अधिकारी, घोषी सहित संबंधित शिविर के प्रभारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।