काको (जहानाबाद)। अति सुरक्षित समझे जाने वाले मण्डल कारा की बाहरी चहारदीवारी के भीतर बुधवार की दुपहरी अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। जेल पुलिस द्वारा आग को नियंत्रित करने के प्रयास के साथ ही अग्निशमन दल को आग पर नियंत्रित करने हेतु सूचना दी गई। तदोपरांत जेल पुलिस एंव अग्निशमन दल के सहयोग से आग को नियंत्रित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाहरी चहारदीवारी के भीतर और जेल से दक्षिण तरफ महिला कक्षपाल का बैरक है। बैरक के आसपास एक बड़ा एरिया में झल्लास है।
उक्त झल्लास से बुधवार को लगभग ग्यारह बजे धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इधर आग को ज्यादा धधकते देख कक्षपालों ने इसकी सूचना अग्निशमन को दिया। जानकारी प्राप्त होते ही अग्निशमन की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलवक्त आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कहा जा रहा है कि सिगरेट के अथवा माचिस की जलती तीली किसी ने फेंक दी होगी, जिससे झलास में आग लग गई।