जहानाबाद। जिले के कड़ौना ओपी क्षेत्र के मुठेर गांव के समीप एक पईन में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान इमालियाचक गांव निवासी कमलेश कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह दो दिन पहले मजदूर खोजने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद वह घर नही लौटे। परिजनों द्वारा उनकी काफ़ी खोजबीन की गई थी, परन्तु कहीं उनका अतापता नही चल सका था।
गुरुवार की सुबह उनका शव मुठेर के समीप एक पईन में तैरता दिखाई दिया, जिसके बाद उनकी पहचान की गई। परिजनों ने संभावना जताते हुए कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण घर लौटने के दौरान पईन के समीप उनका पैर फि़सल गया होगा और वह पानी की गहराई के समा गए, जिससे उनकी मौत हो गयी।
इधर शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर ही दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ओपी प्रभारी ने बताया कि सम्भवतः पानी मे डूबने से ही मौत हुई है। फि़लहाल, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।