पटना

जहानाबाद: फ्रांस के विश्वविद्यालय ने डॉ॰ करुणा को दी डॉक्टरेट की उपाधि


उपाधि से नवाजे जाने पर जहानाबाद में उनके चाहने वालों में हर्ष

जहानाबाद। डॉ॰ करुणा सागर, अपर पुलिस महानिदेशक, निदेशक आधुनिकीकरण, ब्यूरो आफ़ पुलिस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट, दिल्ली को फ्रांस के विश्वविद्यालय निकोले डी सुपिरियर राबर्ट डी सोबोर्ने द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान किया गया। पुलिस डेवलपमेंट एवं रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए फ्रांस के इस विश्वविद्यालय ने डॉ॰ करुणा सागर को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया है। उपाधि से सम्मानित होने की खबर मिलते ही जहानाबाद व अरवल जिले के उनके चाहने वाले बुद्धिजीवियों, सामाजिक व्यक्तियों समेत अन्यान्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों में खुशी की लहर छा गई।

लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री सागर जहानाबाद से गहरा सरोकार रखने वाले चर्चित शख्सियत हैं। वे जहानाबाद के एक महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं। मानवीय संवेदना के धरातल पर हर सक्षम लोगों को समाज के लिए काम करना चाहिए, इस संदेश के संवाहक के रूप में जहानाबाद श्री सागर की कर्मभूमि बन चुकी है।

बधाई देने वालों में प्रो उमाशंकर सिंह सुमन, प्रो श्यामाकांत शर्मा, प्रो विनोद राय, प्रो कृष्ण मुरारी, प्रो रामचरित्र शर्मा, विश्वनाथ प्रसाद, रंजय कुमार, बार एसोशिएसन के अध्यक्ष गिरिजा नंदन सिंह, अधिावक्ता नवीन कुमार समेत शताधिक लोग शामिल हैं। बता दें कि श्री सागर को विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ॰ थौमस पेराडे एवं उनके भारतीय सहयोगी विवेक चौधरी द्वारा गोवा में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान उपाधि देकर सम्मानित किया गया।