डीएम ने कई परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
जहानाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार, पटना द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के तीसरे दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गयी। प्रथम पाली की परीक्षा में 9197 परीक्षार्थी में से 9035 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 9310 में से 9164 परीक्षार्थी शामिल हुए।
परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने आदर्श मध्य विद्यालय ऊँटा एवं एएनआर पब्लिक स्कूल में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा के प्रथम दिन वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। शिक्षा केंद्र पर किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है।
जिले के सभी 16 परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाते हुए परीक्षा ली गई। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर तथा परीक्षा भवन में सख्त तलाशी की व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।