पटना

जहानाबाद: राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जिले के लाल ने जीता गोल्ड मेडल


प्रतिभावान खिलाड़ी भोला सिंह ने दो नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड किया अपने नाम

जहानाबाद। भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय भरोत्तोलन प्रतियोगिता में धर्मपुर, कल्पा निवासी एवं एसएन सिन्हा कॉलेज से सेवानिवृत्त शिवशंकर सिंह के पुत्र भोला सिंह ने जूनियर वर्ग के 102 केजी वर्ग में 126 किलो स्नैच और 150 किलो क्लीन एंड जर्क कुल 276 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल करते हुए दो नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है।

भोला सिंह की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए एसएन सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमाशंकर सिंह ने कहा कि भोला को महाविद्यालय के तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि से जिले को गर्व है। बधाई देने वालों में डॉ. सुबोध कुमार झा, हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, सत्येंद्र सिंह, भीम सिंह, रंजीत कुमार सिंह, सुजीत कुमार, नवीन शंकर, ब्रजेश कुमार, पंकज कुमार, अनिल सिंह, दीपक कुमार इत्यादि शामिल हैं।

इधर भरत्तोलन संघ के जिला सचिव गिरिजेश कुमार उर्फ मनीष कुमार ने जिले के लिए ऐतिहासिक एवं सबसे बड़ी उपलब्धि जिले का बताया। मौके पर मनीष कुमार ने भोला सिंह को 25,000 रुपये का चेक भेंट करते हुए एवं उज्जवल भविष्य की कामना किए। वहीं अध्यक्ष अरुण केसरी व कोषाध्यक्ष अंशु कुमार ने भी शुभकामनाएं दिया। प्रतिभावान खिलाड़ी की इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। बता दें कि बीते वर्ष भी कन्हैया ने नेशनल में गोल्ड मेडल जीता था।