जहानाबाद। शहर में वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को पुलिस से हाथापाई करना महंगा पड़ गया। बीच सड़क पर पुलिस से उलझने एवं सरकारी काम मे दखल देने के आरोप में आरोपित युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना ले गयी।
मामला नगर थाना क्षेत्र के फि़दा हुसैन मोड़ के समीप का है। दरअसल पटना गया सड़क मार्ग एनएच-83 पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था। इस दरम्यान एक बाइक सवार बिना हेलमेट पहने पकड़ा गया। तभी उसके एक सहयोगी साइकिल से मौके पर पहुंच कर बाइक सवार युवक की पैरवी करने लगा।
पुलिस ने उसकी न सुनी तो युवक बीच सड़क पर ही पुलिस जवान से भिड़ गए और उससे हाथापाई करने लगा। इतना ही नही ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान का कॉलर तक पकड़ लिया। दोनो के बीच काफ़ी देर तक नोकझोंक हुई।
इस दौरान एक पुलिस जवान के पैर में गंभीर चोट भी लग गयी। इतना होता देख लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी। तभी ड्यूटी में तैनात बाकी के पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और उसे अपने साथ थाने ले गयी। वहीं घायल जवान अवधोश साह को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया है, जहां इनका उपचार किया जा रहा है।