पटना

बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड


पटना में भी रफ्तार बढ़ी, मिले 1898 नये मरीज

पटना (निप्र)। बिहार में वैश्विक कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से तमाम उपाए किये जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में उछाल देखा जा रहा है। बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7870 नए मरीज सामने आये हैं।

बिहार में बेकाबू कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 7 हजार 870 मरीजों की पहचान की गई है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल एक लाख 555 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें राज्य में अबतक के सर्वाधिक 7870 संक्रमित मिले हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने चिंता व्यक्त की है। राजधानी पटना में सर्वाधिक 1898 संक्रमित लोग मिले हैं।बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 7870 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला की बात करें तो जहां शुक्रवार को पटनावासियों को काफी हद तक राहत मिली थी, जिला में 1364 मामले सामने आए थे।

वहीं शनिवार को यहां 1898 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भागलपुर में 322, बेगूसराय में 326, सारण में 256, सहरसा में 247, शेखपुरा 103, वैशाली 167, प. चंपारण में 269, पूर्वी चंपारण 149, जहानाबाद 186, लखीसराय 102, मुजफ्फरपुर 541, नालंदा 109, नवादा 115, मुंगेर 255, समस्तीपुर 143, भोजपुर 142, दरभंगा 56, औरंगाबाद 182, अरवल 97, गया में 590, सुपौल 50, सीवान 147, पूर्णिया 138, रोहतास में 188 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि कोरोना संक्रमण के 39497 एक्टिव मामले हैं। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 100555 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,74,207 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 86.93 हो गया है।