डीएम ने केन्द्रीय विद्यालय का किया निरीक्षण
जहानाबाद। जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने को लेकर बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रध्यापक को विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बनाए गये चित्रकारी एवं पोस्ट कार्ड का निरीक्षण किया तथा बच्चों को अच्छा करने को लेकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान डीएम ने कक्ष 5, 6, 7 एवं 8 में जाकर बच्चों से कुछ सवाल किया।
साथ हीं कक्ष में कार्यरत शिक्षक तथा बच्चों से गणित, विज्ञान, हिन्दी इत्यादि का प्रश्न बनाने को दिया, जिसे वो संतुष्ट हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया कि विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए खेल मैदान का निर्माण करें। साथ हीं चार सौ मीटर का ट्रैक निर्माण कराने का निदेश दिया। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा संजीव जमुआर, जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।