पटना

जाले: दो दिनों में जियो टैगिंग नही, तो होगी कारवाई


जाले (दरभंगा)(आससे)। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में छुटे हुए वैसे लाभार्थी, जो स्वक्षता अभियान के तहत अपने अपने घरों में शौचालय का निर्माण तो करा चुके है, लेकिन कुछ कारण वश जियो टैगिंग नही होने के कारण उसका भुगतान नही हो सका। इसे देखते हुए शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आई टी भवन के सभागार में बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में स्वक्षताग्राही के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र के 477 लाभुक स्वक्षता अभियान के तहत अपने अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा लिए है, लेकिन उनका भुगतान अभी तक नही हो सका है। इसे देखते हुए बीडीओ ने सभी स्वक्षताग्राही को दो दिनों के अंदर बंचित लाभुकों जियो टैगिंग करते हुए उसका प्रतिवेदन प्रखण्ड मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी लाभुक जियो टैगिंग से बंचित रह जाते है, तो सम्बंधित स्वक्षताग्राही के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शौचालय योजना का लाभ लेने से जो लाभुक बंचित रह गए है, उन सभी लाभुकों का भुगतान सात निश्चय योजना के तहत जल्द से जल्द करा दिया जाएगा।