पटना

जाले: मछुआरों के लिए मेगा केसीसी कैम्प का आयोजन


जाले (दरभंगा)(आससे)। मछली पालक किसानों (मछुआरों) के माली हालत सुधारने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। इसी क्रम में बुधवार को प्रखण्ड के कछुआ पंचायत के मलिकपुर गाँव में पशु एवम मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा मेगा केसीसी कैम्प 2021 का आयोजन किया गया। कैम्प में दर्जनों मछली पालक किसान पहुचे एवम लगभग 50 लाभुकों ने आवेदन जमा किये, जिसे स्वीकृत कर बैंक को भेज दिया गया।

केसीसी मेगा कैम्प में जिला मत्स्य पदाधिकारी विनय कुमार, प्रखण्ड मत्स्य प्रसार पदाधिकारी दीपक कुमार, प्रखण्ड मत्स्य विकास पदाधिकारी अवलम मिश्रा, बहादुरपुर प्रखण्ड के मत्स्य प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रखण्ड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सचिव सह मंत्री शिवजी सहनी, समिति के अध्यक्ष गरीबनाथ सहनी, समिति के प्रबन्धकारिणी सदस्य सुधीर सहनी, संतोष सहनी, अनिल कुमार सहनी, अमीरनाथ सहनी, अवधेश सहनी सहित दर्जनों किसान (मछुआरे) ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएफओ विनय कुमार ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्रों से अभी तक कुल कुल 1075 आवेदन अलग-अलग पंचायतो से विभिन्न कैम्पो के माध्यम से प्राप्त हुआ है, जिसमे बैंकों द्वारा तीन आवेदन स्वीकृत किए गए एवम बचे हुए आवेदन जल्द स्वीकृत कर लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि तालाव के जल क्षेत्र प्रति हेक्टेयर 1.50 लाख,प्रति हेचरी 2.50 लाख,शहरी क्षेत्रों में मत्स्य विक्रेता हेतु 25 हजार, ग्रामीण क्षेत्रो में मत्स्य विक्रेता हेतु 19 हजार,पंगेसियस मछली पालन हेतु पांच लाख प्रति यूनिट, मत्स्य बीज व्यवसाय हेतु 2.80 लाख रुपये प्रति यूनिट केसीसी देने का प्रबधान है, जिसमे सब्सिडी अलग अलग ढंग से निर्धारित है।