पटना

जाले: मस्सा पंचायत का मुख्यालय से फिर हुआ सड़क सम्पर्क भंग


जाले (दरभंगा)(आससे)। क्षेत्रों में हो रहे भीषण बारिश व अधवारा समूह के नदी में बढ़ते पानी के दबाब के कारण मुरैठा चौक से मस्सा जाने वाली मुख्य सड़क गुरुवार को पुनः भंग हो गया। मालूम हो कि जुलाई माह में टूटे उक्त सड़क को चार अगस्त को आरईओ द्वारा मोटरेबल बनाया गया था।

इस संदर्भ में  स्थानीय ग्रामीण विक्की ठाकुर ने बताया कि उक्त स्थल पर पानी के भारी दबाब के कारण पूर्व से अधिक टूट गया है। इसके कारण अब ग्रामीणों को इलाज सहित मुख्यालय व अन्य आवश्यक स्थलों पर जाने का एकमात्र सहारा मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत होते हुए पुपरी- मधुबनी एसएच तक जानेवाली सड़क होगी। उक्त एसएच से मकिया, मजरा, जोगियारा होते हुए रेफरल अस्पताल, थाना एवं प्रखंड मुख्यालय पहुंच पाएंगे. पांच से सात किलोमीटर की दूरी के लिए अब उनलोगों को लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय करना होगा।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जाले अंचलाधिकारी राकेश कुमार को दे दिया गया है। पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ने बताया उक्त सड़क की मरम्मती के लिए सम्बंधित विभाग सूचना भेज दिया गया एवम इसे जल्द मरम्मत करा लिया जाएगा।