पटना

जिलाधिकारी दरभंगा ने की जनप्रतिनिधियों संग वर्चुअल मीटिंग


कोविड नियंत्रण के लिए मांगा सुझाव एवं अद्यतन स्थिति की दी जानकारी

जाले (दरभंगा)(आससे)। सरकार द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने हेतु मंगलवार को जिलाधिकारी दरभंगा डॉ त्याग राजन ने जिला के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में जिले के सभी मंत्री, विधायक, सांसद एवं विधान पार्षद से वर्चुअल मीटिंग कर स्थिति के बारे में अवगत कराया एवं इनसे सुझाव भी मांगा।

इस संदर्भ में बिहार सरकार के श्रम संसाधन तथा सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री केयर फंड से डीएमसीएच के लिए कौन-कौन से चीज है, कितने वेंटिलेटर आया, कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आए, कितने मशीन आई और यह सभी चीज अभी तक क्यों नहीं चालू हुआ व इसके लिए दोषी कौन है एवम जो भी दोषी हैं, उन पर अभिलंब कार्रवाई होनी चाहिए की बात बताई।

मंत्री ने बताया कि डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में कोविड मरीज भी जाते हैं जो कोविड से संक्रमित नहीं है वह भी संक्रमित हो जाते हैं। उन सभी के लिए अलग-अलग काउंटर होना चाहिए। कोविड वार्ड में किसी की भी इंट्री बैन होनी चाहिए और कोविड वार्ड में ड्यूटी पर जो भी स्वास्थ्य कर्मी हैं, उनकी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर वह लापरवाही करते हैं, तो तुरंत उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। जाले एवं सिंहवाड़ा प्रखंड में सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मास्क वितरण की क्या स्थिति है, वह हमें तुरंत अवगत होना चाहिए। हमारे क्षेत्र के अंतर्गत कोविड संबंधी प्रचार-प्रसार की स्थिति थोड़ी कम है, उसको बढाने की बात कही।

मंत्री ने कहा कि कोरोना काल मे आवश्यकता पड़ने पर प्रखंड स्तर पर समुदाय किचन की व्यवस्था होनी चाहिए। कंटेंटमेंट जोन मे सैनिटाइजेशन की व्यवस्था समुचित ढंग से हो एवम इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के देख-रेख मे होना चाहिए। सांसद और विधायक फंड से चिकित्सा संबंधी कोई भी समान के क्रय करने का अनुशंसा की जाती है, तो उन पर अविलंब कार्रवाई करके उन सामानों का क्रय कर संबंधित अस्पतालों को सौंप देना चाहिए।

टेलीमेडिसिन के लिए ब्लॉक स्तर पर एक एक डॉक्टर का नाम और नंबर सार्वजनिक होना चाहिए, ताकि जो लोग घर बैठे सलाह लेना चाहे, तो वे आसानी से ले सके। कोविड संक्रमितो की सुविधा के लिए प्रखंड लेवल पर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, उनमें एक नोडल ऑफिसर का नाम और नंबर भी सार्वजनिक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण एवं कोरोना जाच अलग अलग होना चाहिए। सामान्य तौर पर देखा जा रहा है कि टीकाकरण और जांच एक ही सेंटर पर एक ही जगह हो रहा है, जो चिंता का विषय है।

वैक्सीनेशन स्थल पर थर्मल स्कैनर की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए चिंता कर रही है। मंत्री ने बाढ़ से नियंत्रण के लिए आगामी 15 जून तक सभी बांधो का मरम्मतीकरण के साथ साथ नाव की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए की बात कही। मंत्री ने वैसे राशनकार्ड, जिस पर अनाज उठाव किया गया, लेकिन दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए चले जाने के बाद इसे बंद कर दिया। लॉकडाउन के कारण घर लौटने पर अनाज उन्हें नही मिल रहा है, वैसे राशन कार्डधारी का राशनकार्ड अविलंब चालू कराने की बात कही।

वर्चुअल बैठक में मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज, दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी, दरभंगा ग्रामीण विधायक ललित कुमार यादव, बेनीपुर विधायक डॉ विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, गौराबोराम विधायक श्रीमती स्वर्णा सिंह तथा कुशेश्वरस्थान विधायक शशि भूषण उपस्थित थे।