आज़मगढ़

जिले में दो स्थानों पर सड़क हादसों में तीन युवतियों सहित पांच घायल


लालगंज/रानी की सराय, आजमगढ़। जिले के दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन युवतियों समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर-मुड़हर मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो के धक्के से स्कूटी सवार तीन युवतियां घायल हो गईं। मंगलवार देर शाम 21 वर्षीय पुष्पा प्रजापति पुत्री प्यारेलाल, 22 वर्षीय खुशबू पुत्री रामजीयावन प्रजापति व 19 वर्षीय नेहा प्रजापति पुत्री ओमप्रकाश निवासी चिरकिहिट टियान्स इण्टर नेशनल हेल्थ कम्पनी में नेटवर्क मार्केटिंग का कार्य करती हैं। शाम को दो स्कूटी से लालगंज से घर जा रही थीं कि पुराना यूनियन बैंक चिरकिहिट के समीप मुड़हर की तरफ से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया और उसके बाद गड्ढे में जा गिरी। स्कूटी सवार तीनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन फानन में तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के निजामाबाद मोड़ के पास बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है। बस्ती गांव निवासी 20 वर्षीय प्रिंस सरोज पुत्र राम अवध, इसी गांव के 18 वर्षीय सुरेंद्र सरोज पुत्र देवराज बाइक से रुदरी मोड़ की ओर जा रहे थे। उसी समय सरायमीर से सरिया लादकर आजमगढ़ की ओर जा रही पिकअप से बाइक में टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार घायल हो गये। एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रिंस की हालत गंभीर बताई जा रही है।
————-