Latest News करियर राष्ट्रीय

जेईई मेन की तरह नीट यूजी परीक्षा एक माह आगे बढ़ाने की बढ़ रही है मांग


नई दिल्ली, । NEET UG 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2022 के लिए अधिसूचना 6 अप्रैल को जारी की गयी थी। इसके अनुसार, देश भर के विभिन्न चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों जैसे – MBBS, BDS, BAMS, BHMS, आदि कोर्सेस में वर्ष 2022-23 के लिए दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश पत्र नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा। हालांकि, नीट यूजी 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग कर रहे हैं।