पटना

जेईई मेन में अनमोल बिहार टॉपर


पटना (आससे)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2021 फऱवरी सत्र की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को देर रात जारी कर दिया है। रिजल्ट 10 दिनों के अंदर जारी किया गया है। जेईई मेन फरवरी सत्र 2021 की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र देख सकते हैं। एनटीए की ओर से जारी रिजल्ट में बिहार टॉपर छात्र अनमोल बने हैं। इसे 99.987526 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा बिहार से हजारों छात्रों को सफलता मिली है। कई कोचिंग संस्थानों ने बेहतर रिजल्ट का दावा किया है। परीक्षार्थी देर रात तक रिजल्ट का मिलान करते रहे। बिहार से कई और छात्रों को 95 प्रतिशत से अंक प्राप्त हुए हैं। इधर छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से जेईई मेन परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करके अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

बिहार से काफी छात्रों का रिजल्ट हुआ है। देश भर से कुल 6 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (बीई / बीटेक) में जेईई मेन फरवरी की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा के परिणाम में तेलंगाना की कोमा शरण्या ने महिला उम्मीदवारों के बीच शीर्ष स्थान प्राप्त कर टॉप किया है। उसका एनटीए स्कोर 99.9990421 है। टॉप टेन बिहार की कोई छात्रा जगह नहीं बना सकी है।

पहले फेज की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच हुई थी। जिसमें 6,61,776 उम्मीदवारों ने आवेदन किया । पेपर 1 बीटेक और बीई कोर्सेज के लिए 95% छात्र और  बीआर्क और बी प्लानिंग (पेपर 2) के लिए 81.2%  उम्मीदवार शामिल हुए थे। जेईई मेन की दूसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी। यह परीक्षा 18 मार्च तक होगी।