रांची

जेपीएससी भवन के समक्ष अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, 15 नवंबर से करेंगे भूख हड़ताल


जेपीएससी भवन के समक्ष अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, 15 नवंबर से करेंगे भूख हड़ताल
रांची।सातवीं जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया। जेपीएससी भवन के समक्ष अभ्यर्थियों ने विरोध किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सातवीं जेपीएससी में खुलकर धांधली का मुद्दा सामने आ रहा है। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में एक ही सीरियल नंबर क्रमांक वाले कई अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। कई अभ्यर्थियों का कहना है कि सीरियल नंबर से इतने अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सकता। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि परीक्षा रद्द नहीं की गई तो वे 15 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे। अगर सरकार छात्रों की मांगें नही सुनती और परीक्षा में पारदर्शिता नही रखती है तो वे जोरदार आंदोलन करेंगे। उल्लेखनीय है कि झारखंड लोकसेवा आयोग की ओर से सातवीं (2017), आठवीं (2018), नौवीं (2019) और 10वीं (2020) की जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर 2021 को राज्य के 1102 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बीते एक नवंबर को जेपीएससी की ओर से रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें एक ही सीरिज के कुल 33 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। छात्र संगठनों का कहना है कि सीरियल रोल नंबर से प्रतीत होता है कि एक ही केंद्र के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो गया है।