लालपुर पाण्डेयपुर थाने का मामला, वायरल हुआ था वीडियो
थाने में आने वाले फरियादी से वसूली करने के मामले में सीओ कैण्ट ने शुक्रवार को सिपाही अवधेश कुमार पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत लालपुर पाण्डेयपुर थाने में सिपाही के विरूद्घ सेल भ्रष्टïाचार निवारण अधिनियम की धारा १९८८ केतहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस कप्तान की इस काररवाई से शहर के थानों में हड़कम्पमच गया है। जानकारी के अनुसार लालपुर पाण्डेयपुर थाने से सम्बद्घ पाण्डेयपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अवधेश पाल ने एक फरियादी की मदद करने के लिए उससे पांच हजार रूपये की मांग की थी । रूपये की लेन देन की बातचीत करने वाले सिपाही का वीडियो बना लिया गया था। वायरल वीडियो के बारे में जब पुलिस कप्तान को इसकी जानकारी हुईतो उन्होने तत्काल लालपुर पाण्डेयपुर थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगातेहुए सिपाही के विरूद्घ काररवाई करने का निर्देश दिया। इस पर थाना प्रभारी ने गुरुवार की रात्रि में सिपाही अवधेश पाल के विरूद्घ भ्रष्टïाचार निवारण अधिनियम के १९८८ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और शुक्रवारको उसे थाने से कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया। साथी सिपाही को जेल जाते देख थाने के अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। इस पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरक्षा ने बतायाकि रामअवध राजभर ने थाने में तहरीर दी थी। उसने आरोप लगाया गया कि सिपाही अवधेश कुमार पाल पांच हजार रूपये मांग रहे है। उसने इसकी शिकायत सीओ कैण्ट से की और लेन देन का वीडियो भी उपलब्ध कराया। इस पर सीओ कैण्ट ने शुकव्रार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।