Latest News TOP STORIES

जो खिलवाड़ करेगा,उसे ही भुगतना होगा परिणाम-योगी


मऊमें १३६.३५ करोड़की २७ परियोजनाओंका शिलान्यास-लोकार्पण
योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के मैदान में जनपद की 136.35 करोड़ की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्रा वितरित किया। उन्होंने कहा कि विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्ष 2014 के बाद बिना भेद-भाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसान,मजदूर,युवा के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जायेगी। जो खिलवाड़ करेगा उसे ह्मन्ध् परिणाम भी भुगतना पड़ेगा। इसके पूर्व की सरकारें चेहरा देख कर योजनाओं का लाभ देने की दुष्प्रवृत्ति का प्रचलन शुरू कर दी थीं। जिसने देश में गरीबी,अव्यवस्था और अराजकता को जन्म दिया। देश के 135करोड़ की जनता के चेहरों पर खुशहाली लाने की योजना पर मोदी जी के नेतृत्व में काम चल रहा है। मेरे लिये पूरा प्रदेश एक परिवार है। हम विकास ही नहीं सुरक्षा भी प्रदान करेंगे। लोक कल्याणकारी योजनाएं बिजली,
पानी,सड़क,पेयजल,बाढ़ से बचाव, बन्द पड़े कल कारखाने खोलेंगे और गांव में ही युवाओं को रोजगार मुहैया करायेंगे। उन्होंने पिछली सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि नौकरियां निकलते ही परिवार का एक सदस्य झोला लेकर वसूली करने निकल जाता था। पुलिस,अध्यापक,सिंचाई विभाग,लोक निर्माण विभाग चाहे जिस विभाग में नियुक्ति हुई भ्रष्टाचार और बेइमानी का बोलबाला रहा। लेकिन,अब प्रतिभाओं के साथ धेखा नहीं होगा,ऐसे तत्वों को जेल भेजा जायेगा। खाद, बीज, समय से उपलब्ध् करायेंगे, व्यापारियों और महिलाओं को सुरक्षा दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश को सबसे विकसित प्रदेश के रूप में खड़ा करेंगे। योजनाओं को लटकाने और भटकाने के दिन अब लद गये हैं। साढ़े तीन,पौने चार साल के कार्यकाल में लोग पूछते थे कि राम मन्दिर कब बनेगा। मोदी जी के नेतृत्व में 500वर्षों की समस्या को 5अगस्त को राम मन्दिर शिलान्यास कर मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया। जिससे मन्दिर के नाम पर शहीद होने वाले कार सेवकों की आस्था का सम्मान हुआ और उनकी तमन्ना पूरी हुई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए रीढ़ की हड्डी बनेगा। अभी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश विपन्नता का रोना रो रहा था। नये सिरे से औद्योगिक विकास करते हुए युवाओं का पलायन रोकंेगे और उन्हें घर में ही रोजगार देंगे। आजमगढ़ में बनने वाला राज्य विश्वविद्यालय आध्ुनिक शिक्षा का केन्द्र बन कर उभरेगा। एयरपोर्ट से देश के कोने-कोने में जाने की सुविध मिलेगी। हम व्यापक परिवर्तन के पक्षध्र हैं और महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मातृ शक्ति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं क्यों कि महिला खुश होगी तो पूरा परिवार और पिफर समाज की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा। हम बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधन देंगे। नदियों को इध्र-उध्र नहीं बहने दंेंगे और यह काम 15 जनवरी से शुरू होकर 15मई तक हर हाल में पूरा हो जायेगा। जिससे मउफ-आजमगढ,बलिया,गोरखपुर,देवरिया,अम्बेडकर नगर सहित कोई भी जनपद बाढ़ से प्रभावित नहीं होगा। शु( पेयजल के लिए बुन्देलखण्ड और विन्ध्य क्षेत्रा में काम शुरू हो गया है। बन्द पड़ी कताई मिलों को चालू करने की व्यापक योजना बनायी जा रही है। गरीबों को प्रदेश में बने मोटे कम्बल देने के निर्देश दिये गये हैं। जिससे ठंड से ठिठुर रहे गरीबों का आशीर्वाद मिले। योजनाओं का लाभ सही जगह और सही लोगों को मिले तो कोई समस्या ही नहीं रह जायेगी। पिछली सरकारों ने एक-एक कल कारखाने और जमीनों को बेच डाला। हमने कोविड 19 में भी बन्द पड़ी चीनी मिलें किसानों के हित में चलवाया। किसान हितों के लिए मोदी सरकार के छह साल अविस्मरणीय रहेंगे। देश के नौ करोड़ किसानों को छह हजार रूपये सालाना बिना भेद-भाव के दिया जा रहा है। उफपज का सही मूल्य गन्ना भुगतान समय से किया जा रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान बिल लाकर किसानों को कहीं भी अपनी उफपज बेचने की आजादी दी जा रही है और कोई टैक्स भी नहीं लगेगा। लेकिन, मुट्ठी भर विपक्ष किसान बिल के मुद्दे पर किसानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी मंडी बन्द नहीं होगी और ना ही न्यूतम समर्थन मूल्य ही बन्द होगा। कान्ट्रेक्ट पर खेती के नाम पर किसानों की जमीन पर कब्जा करने की बात गलत है। आपने प्रदेश में मापिफयाओं की दुर्गति देखी है। सुधर की प्रक्रियाओं के साथ हम ढेर सारी योजनाओं को लेकर आयेंगे। आये तो थे हम योजनाओं की समीक्षा के लिए मगर,यहां के मंत्राी ,विधयकों ने यह आयोजन कर नेक कार्य किया है। मंच पर मंत्राी दारा सिंह चैहान,सुरेश पासी,एमएलसी यशवन्त सिंह,क्षेत्राीय अध्यक्ष डा.ध्र्मेन्द्र,विधयक विजय राजभर,श्रीराम सोनकर,जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,जिलाध्किारी अमित सिंह बंसल,सीडीओ राम सिंह वर्मा,डीआईजी सुभाषचन्द दूबे,एसपी सुशील घुले, मौजूद रहे।