प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआइ से सर्वे मामले में आज लंच बाद सुनवाई नहीं हो सकेगी। कोर्ट ने अगली तारीख दो दिसंबर नियत कर दी है। यह जानकारी सिविल पुनरीक्षण याचिका दायर करने वाली राखी सिंह के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने दी है।
ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने के सर्वे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अगली तारीख 2 दिसंबर नियत की है। इस बीच संभल की जामा मस्जिद को लेकर भी विवाद सामने आया है। वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन ने दावा किया है कि यह मस्जिद हरिहर मंदिर है। कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है।
काशी और मथुरा के बाद संभल की जामा मस्जिद का मामला कोर्ट पहुंच गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन ने अपने पिता व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन सहित आठ लोगों की ओर से मंगलवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) में वाद दायर किया है। उनका दावा है कि संभल की शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है।