News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

टाटा संस ने जीती सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की बोली, 67 साल बाद हुई घर वापसी


  • सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Government Aviation Company Air India) का निजीकरण हो गया है। टाटा संस ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) के लिए बोली जीत ली है। इसी के साथ टाटा ग्रुप (Tata Group) एयर इंडिया का नया मालिक होगा। इस बात की जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सामने आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट (Bloomberg report) के अनुसार, मंत्रियों के एक पैनल ने एयरलाइन (Airline) के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। आने वाले दिनों में एक आधिकारिक ऐलान किया जानें की आशंका है। रिपोर्ट के अनुसार, टाटा (Tata) के साथ सरकार (Government) का सौदा (Deal) पक्का होने से विमानन कंपनी (Aviation Company) की 67 साल बाद ‘घर वापसी’ होगी। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा समूह ने 1932 में अक्टूबर के महीने में टाटा एयरलाइंस (Tata Airlines) के नाम से एयर इंडिया की शुरुआत की थी। 1953 में इसे भारत सरकार (Government of India) ने अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था।

एक अंग्रेज न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, टाटा ग्रुप (Tata Group’s) की बोली भारत सरकार (Indian Government) के द्वारा तय किए गए रिजर्व प्राइस (Reserve Price) से लगभगब 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। टाटा समूह की ओर से लगाई गई बोली स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन अजय सिंह (Chairman Ajay Singh) द्वारा लगाई गई बोली से करीब 5 करोड़ रुपये ज्यादा है। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि सरकारी सूत्रों (Government Sources) ने उन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है, जिसमें रिजर्व प्राइस को 15 हजार से 20 हजार करोड़ रुपये बताया गया है।