News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

टोक्टे तूफ़ान से अगले कुछ घंटों के लिए मुंबई में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, आईएमडी ने दी चेतावनी


  • भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.

अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात का केंद्र मुंबई से 160 किलोमीटर दूर समुद्र में बताया गया है. इस तूफान के प्रभाव से रायगढ़, पालघर, मुंबई, ठाणे और रत्नागिरी में तेज हवाएं चल रही हैं. मुंबई में भारी बारिश हो रही है.

बॉम्बे हाई ऑयल फील्ड के पास एक छोटे जहाज पर कुल 273 लोग फंसे हुए थे, जबकि एक दूसरे जहाज पर 137 लोग फंसे हुए थे. फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को रवाना किया गया है.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को तूफान के कारण बंद कर दिया गया है. सोमवार, 17 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एयरपोर्ट बंद करने की घोषणा की गई थी.

हालांकि अब ये समय बढ़ा दिया गया है और एयरपोर्ट शाम 4 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. मुंबई में भी कई जगहों पर पानी रुका हुआ है. नतीजतन, बांद्रा-वर्ली सीलिंक अगली सूचना तक यातायात के लिए बंद रहेगा.

गुजरात के पश्चिमी तट पर लोगों को अलर्ट करता एक पुलिस वालागुजरात का हाल

आज शाम 8 बजे से 11 बजे के बीच गुजरात के पोरंबदर और महुवा के बीच तूफान के दस्तक देने की संभावना है. तूफान की गंभीरता को देखते हुए गुजरात और दीव के तटों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

दूसरी तरफ़ सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में स्थिति गंभीर बताई जा रही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, लक्षद्वीप वर्तमान में टोक्टे तूफान का केंद्र है, जो शनिवार सुबह से अधिक तीव्रता के साथ गुजरात की ओर बढ़ रहा है.

संभावित तूफान के लिए दक्षिण गुजरात और दीव के तटों पर नजर रखी जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान की तैयारियों की समीक्षा के लिए शीर्ष अधिकारियों और एनडीएमए की बैठक बुलाई है.

जैसे-जैसे तूफान पश्चिम की ओर बढ़ता है, प्रशासन की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. भारतीय नौसेना ने प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. नौसेना ने एक ट्वीट में कहा, “भारतीय नौसेना के जहाज, हेलीकॉप्टर, गोताखोर और राहत दल पश्चिमी तट की मदद के लिए तैयार हैं.”

केरल से लेकर महाराष्ट्र तक प्रभावित

चक्रवाती तूफ़ान टोक्टे का असर महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक और गोवा समेत देश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. प्रभावित इलाकों में तेज़ हवा के साथ भारी बारिश हो रही है.

भारतीय मौसम विभाग ने तूफ़ान को लेकर अलर्ट जारी किया है और तटीय इलाकों में इससे तबाही की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक़ गुजरात में यह पोरबंदर और महुवा से टकराएगा जिससे राज्य में तेज़ हवाएँ चलेंगी.

गृहमंत्री अमित शाह ने इससे प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव तैयारिकों की समीक्षा की है और राज्यों को निर्देश दिया है कि अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों का विशेष ख़याल रखते हुए बिजली और मेडिकल ऑक्सीज़न जैसी ज़रूरी चीज़ों का बैकअप रखा जाय.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निचले तटीय इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है. एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ और सशस्त्र बलों की टीम को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है.

गुजरात: प्रभावित इलाकों में कोरोना टीकाकरण पर रोक

मौसम विभाग के मुताबिक़ टोकटे सोमवार शाम तक गुजरात तट से टकराएगा और राज्य में पोरबंदर और महुवा से होकर गुजरेगा.

सौराष्ट्र के तटीय इलाकों जैसे अमरेली, द्वारका, पोरबंदर और वेरवाल में तेज़ हवाएं और ज्वार देखने को मिल रहा है. इस इलाके में लगभग 15 एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ टीमों को तैनात किया गया है.

संवेदनशील इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाने में मदद की जा रही है. साथ ही, केंद्र सरकार के निर्देश पर यहाँ दो दिनों के लिए कोरोना टीकाकरण रोक दिया गया है.

सौराष्ट्र के अलावा, तूफ़ान के असर की आशंका को देखते हुए दक्षिणी गुजरात में सूरत, नवसारी और वालसाड में भी अलर्ट जारी किया गया है.

महाराष्ट्र का रायगढ़ ज़िलामुंबई: एयरपोर्ट बंद, बचाव के लिए पहुँचा नौसेना का जहाज़

टोकटे के पश्चिमी तटरेखा तक पहुँचने का असर मुंबई पर भी दिख रहा है. शहर में 16 मई की रात से ही लगातार बारिश हो रही है.

तूफ़ान के कारण मुंबई में जगह-जगह पर पेड़ गिर गए हैं. मुंबई एयरपोर्ट और सी लिंक ब्रिज को भी बंद कर दिया गया है.

हालाँकि ट्रैफ़िक पर तूफ़ान का ज़्यादा असर नहीं है क्योंकि शहर पहले से कोरोना संक्रमण के कारण सख़्त लॉकडाउन में है.

रत्नागिरि और रायगढ़ ज़िलों में कई जगहों पर तूफ़ान की वजह से फसलों और घरों को नुक़सान पहुँचा है. कोकण में भी कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय नौसेना भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.

तलाशी और बचाव ऑपरेशन के लिए नौसेना के जहाज आईएनएस कोच्चि से 237 नौसैनिक मुंबई पहुँचे हैं.इसके अलावा कई अन्य जहाज भी मदद के लिए तैयार किए गए हैं.