मुआवजे के लिए परिजनों ने किया चक्का जाम करने का प्रयास
रामनगर। मिर्ज़ापुर-वाराणसी मार्ग पर टेंगरा मोड़ के समीप स्थित गिट्टी बालू मंडी के सामने शनिवार को प्रात: ट्रक से दबकर संगीता चौहान २२ वर्षीय एमए की छात्रा की मौत हो गयी। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने ट्रक को खलासी समेत पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। छात्रा जौनपुर से ओएनजीसी की परीक्षा देकर अपने चाचा के साथ वापस घर जा रही थी। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के साहबगंज थाना अंतर्गत उजारी कटवा गांव निवासी चिरंजीवी चौहान की चार संतानों में सबसे बड़ी संगीता चौहान काफी होनहार थी। वह चकिया में स्थित सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय से एमए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाएं भी दे रही थी। जिसके लिए वह ओएनजीसी की परीक्षा देने के लिए जौनपुर गयी थी। शुक्रवार को वहां से वापस लौटते समय रात्रि हो गयी। तो वह यहां के रत्तापुर मुहल्ले में स्थित अपनी रिश्तेदारी में रुक गयी। जहां से वह आज प्रात: अपने चाचा वकील सिंह के साथ मोटरसाइकिल से घर जाने के लिए निकली। तभी टेंगरा मोड़ के समीप स्थित गिट्टी बालू मंडी के पास मिर्जापुर रोड पर पीछे से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक के पहिए के नीचे दब जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। उसने उसके चाचा वकील सिंह को भी दबाने का प्रयास किया लेकिन वह बाल-बाल बच गये। स्थानीय नागरिकों ने जब ट्रक चालक को दौड़ाया तो वह ट्रक रोककर उसमें से कूदकर फरार हो गया। भीड़ ने खलासी और ट्रक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आक्रोशित लोगों के साथ छात्रा के परिजनों ने चक्का जाम करने का प्रयास किया लेकिन सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया। जिससे चक्का जाम का प्रयास असफल हो गया। वह उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया। ट्रक चालक ट्रक को लेकर अहिरौरा जा रहा था। ट्रक का मालिक, चालक और खलासी सभी आजमगढ़ के निवासी बताये गये हैं। छात्रा की मौत पर उसके परिवारमें कोहराम मच गया। सभी दहाड़ मार कर रो रहे थे। उसके पिता किसान बताये गये हैं।
८८८८८८८८८८८८८८८८८८