Latest News नयी दिल्ली

ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन की चौथी खेप पहुंची कर्नाटक,


  • जमशेदपुर से 120 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को बेंगलुरु पहुंची. दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रेलगाड़ियों के जरिए ओडिशा और झारखंड से राज्य में अब तक 480 टन ऑक्सीजन आई है.

उन्होंने बताया कि चौथी ट्रेन सोमवार तड़के जमशेदपुर से रवाना हुई थी जो आज सुबह बेंगलुरु पहुंच गई. इस ट्रेन में तरल मेडिकल ऑक्सीजन के छह कंटेनर हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में 1,200 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. राज्य में ऑक्सीजन, चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति में नौसेना भी मदद कर रही है.

दूसरी लहर का कहर जारी

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए देश में ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी भी हो रही है. कर्नाटक में भी कोरोना पर काबू पाने के लिए 24 मई तक लॉकडाउन लागू है, जिसे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.