बिजनेस

डालरके मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 73.84 रुपयेपर बंद


मुंबई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया कारोबार की समाप्ति पर पांच पैसे नीचे 73.84 रुपये (अस्थाई) प्रति डालर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में सुधार आने के बाद रुपये की स्थिति में भी शुरुआती गिरावट के बाद कुछ सुधार हुआ। कारोबार की शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपया 73.95 रुपये प्रति डालर पर बोला गया। इसके बाद दिन में कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 73.82 रुपये और नीचे में 73.95 रुपये प्रति डालर के दायरे में रहा। अंत में यह 73.84 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। यह विनिमय दर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे नीचे रही। इससे पहले सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ दो सप्ताह के निम्न सतर 73.79 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष उालर की स्थिति को बताने वाला डालर इंडेक्स 0.29 प्रतिशत बढ़कर 90.30 पर रहा। योरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक सैफ मुकादम ने कहा, ‘ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप सामने आने के बाद बाजार धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई। इसे देखते हुये अगले कुछ कार्यदिवसों के दौरान रुपया 73.40 से 74.25 रुपये प्रति डालर के दायरे में कारोबार कर सकता है। मुकादम ने कहा कि कारोबार की शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपया काफी नीचे खुला, लेकिन उसके बाद इसमें सुधार आया और अंत में कारोबार की समाप्ति पर यह पांच पैसे नीचे रहकर बंद हुआ। अमेरिका में सांसदों ने 900 अरब डालर के कोरोनावायरस राहत पैकेज को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही 1,400 अरब डालर के पूरे साल के खर्च बिल को भी पास कर दिया। यह बिल अगले साल सितंबर तक के लिये सरकार के खर्चों के लिये पारित किया गया है। ब्रिटेन और अमेरिका के बाद अब यूरोपीय संघ की दवा एजेंसी ने भी कहा है कि फाइजर- बायोएनटेक द्वारा विकसित टीका सुरक्षित है और यह कोविउ- 19 के खिलाफ प्रभीवी भी है। इसके साथ ही यूरोपीय संघ प्राधिकरणों के लिये भी टीके का इस्तेमाल करने का रास्ता खुल गया है। इस बीच वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट वायदा भाव 1.37 प्रतिशत घटकर 50.21 डालर प्रति बैरल पर बोला गया