बिजनेस

डिजिटल पेमेंट करना होगा और आसान


नयी दिल्ली। कोरोना काल में भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंककी सब्सिडियरी एसबीआई पेमेंट्स और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने रूपे सॉफ्टपीओएस लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है। रूपे सॉफ्टपीओएस जरिए दुकानदार अपने स्मार्टफोन के जरिए 5 हजार रुपए तक का कॉन्टैक्टलेस लेनदेन कर सकेंगे। इससे लाखों दुकानदारों को फायदा मिलेगा। इसके जरिए दुकानदार कॉन्टैक्टलेस अपने स्मार्टफोन पर ‘टैप एंड पेÓ व्यवस्था के जरिए स्वीकार कर पाएंगे। एसबीआई और एनपीसीआई ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में कहा कि इस समाधान में नियर फील्ड कम्युनिकेशन  आधारित स्मार्टफोन को रिटेलरों के लिए अपने मर्चेंट पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनलों में बदलने की क्षमता है। वहीं, एसबीआई पेमेंट्स कारोबारियों को कम लागत वाली डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए योनो मर्चेंट ऐप पेश करने वाली है। बैंक ने हाल ही में यह जानकारी दी थी। योनो मर्चेंट ऐप एक सॉफ्ट पीओएस सॉल्यूशन के रूप में कार्य करेगा।