Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

डिप्टी सीएम बोले केंद्र से मिलेगी बच्चों के लिए वैक्सीन तो स्कूलों में भी की जाएगी लगाने की व्यवस्था


नई दिल्ली, । कोरोना के बाद अब राजधानी में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। सरकार अब बच्चों के लिए भी टीके की तैयारी कर रही है। इस विषय पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बूस्टर डोज और बच्चों के लिए वैक्सीन देने की व्यवस्था जैसी ही केंद्र सरकार द्वारा शुरू होगी, वैसे ही हम इसपर काम करना शुरू कर देंगे। दिल्ली के स्कूलों में भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाएगी।

उधर राज्य ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार नए साल के पहले सप्ताह में सोमवार से 15 से 18 साल की उम्र वाले बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। दिल्ली में सोमवार से इसके लिए तैयारियां शुरू होंगी। इस श्रेणी के बच्चों की संख्या यहां करीब 15 लाख है, जो इस टीकाकरण अभियान में टीका लेने के हकदार होंगे। हालांकि, दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा सूची तैयार करने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कितने बच्चों को टीका लगना है।