Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar: पहले ही दिन इस बात पर हो गया हंगामा, सात नवंबर सुबह 11 बजे तक सदन स्थगित


 पटना। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ। पहले ही दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के मुताबिक, जिन विधायकों का हाल ही में निधन हुआ था, उनके लिए कुछ समय तक मौन रखा गया था। इस दौरान सदन में हंगामा हो गया। ऐसे में सदन को  सदन को सात नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि पांच दिनों तक यह सत्र चलने वाला है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार इस सत्र के दौरान जातीय गणना की रिपोर्ट पेश करने वाली है। दो दिनों तक इसी मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। इस सत्र में जाति आधारित गणना के अलावा शिक्षक बहाली का मुद्दा भी प्रमुख होगा।

राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी

दूसरी ओर भाजपा ने भी नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली बिहार सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरने के लिए कमर क्स चुकी है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी।

हालांकि, इस पर नौ नवंबर को चर्चा होगी। इसके अलावा शीतकालीन सत्र में सामान्य प्रशासन और वित्त वाणिज्यकर के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण विधेयकों को पास करने की तैयारी है, जो सत्र के दूसरे और तीसरे दिन यानी सात और आठ नवंबर को पेश होंगे।