गाजीपुर

डीएम ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज


गाजीपुर। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरूवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। अब उन्हें दूसरा डोज एक महीने बाद लगाया जायेगा। कोरोना वैक्सीन का पहला डोज प्रथम चरण लगवाने के बाद डीएम को कोरोना वैक्सीनेशन/टीकाकरण के दौरान महिला फार्मासिस्ट ने टीकाकरण के बारे में जानकारी दी व हिदायत भी दी, जिसे डीएम ने ध्यानपूर्वक सुना। जिलाधिकारी ने आम जनमानस व विभागीय अधिकारियों से अपील किया है कि निश्चित समय पर कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवायें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से मै संतुष्टï हूं। इस वैक्सीन से किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

२७ को आयेंगे मुख्य कार्यपालक यूपीडा

गाजीपुर। मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी २७ फरवरी को आ रहे हैं। वे दोपहर १२.४० बजे पूर्वांचल एक्सपे्रसवे पैकेज ८ के कैम्प कार्यालय कासिमाबाद पर पहुंचेगें तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यो का जायजा लेगें। मुख्य कार्यपालक द्वारा पूर्वांचल एक्सपे्रसवे के निरीक्षण के बाद पैकेज-७ व ८ के निर्माण कार्यो की समीक्षा की जायेगी।