गाजीपुर

सार्वजनिक स्थानपर नहीं रखी जायेगी सरस्वती प्रतिमा


दिलदारनगर (गाजीपुर)। बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजनोत्सव पर्व को लेकर स्थानीय थाना में शांति समिति की बैठक में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगह पर सरस्वती की प्रतिमा नहीं रखी जायेगी, साथ ही डीजे नहीं बजेगा, अपने-अपने घर में ही पूजन करेगें। बैठक में लोगों ने समस्याएं रखी जिसके समाधान का आश्वासन दिया गया। बैठक में ग्राम प्रधान, नगर एवं क्षेत्र के गणमान्यजन के अलावा वरिष्ठï उप निरीक्षक पवन कुमार यादव, उप निरीक्षक भैयादीन, तौकीर खान, कृष्ण खरवार, श्रीराम यादव, अविनाश यादव आदि उपस्थित रहे। जमानिया प्रतिनिधि के अनुसार-सरस्वती पूजनोत्सव व बसंत पंचमी पर्व की तैयारियां जहां जोरो पर है, बाजार में मूर्तिकार सरस्वती की प्रतिमा बनाने में जुटे हैं। वहंी उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर सरस्वती प्रतिमा नहीं रखी जायेगी। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण महौल में पर्व मनाने की अपील की है। स्थानीय कोतवाली परिसर में शुक्रवार को हुई शांति समिति की बैठक में क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण ने बताया क सार्वजनिक स्थानों पर सरस्वती प्रतिमा स्थापित नहीं की जायेगी, प्रतिमाओं का विसर्जन पोखरा, तालाब में होगा, विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। कहा कि पर्व पर कोविड-१९ का दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, देवरिया चौकी प्रभारी देवेन्द्र बहादुर सिंह, अभईपुर चौकी प्रभारी विनय सिंह,रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय, उप निरीक्षक मंजर अब्बास, ग्राम प्रधान अखिलेश उपाध्याय, ऋषि यादव, कृष्णा कुशवाहा, रामजी पासवान सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। कासिमाबाद प्रतिनिधि के अनुसार-स्थानीय कोतवाली परिसर में शांति समिति की हुई बैठक में क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड-१९ को दृष्टिïगत कर डीजे का प्रयोग नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नयी मूर्ति स्थापित नहीं की जायेगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी श्यामजी यादव, एसआई सुनील कुमार, रविन्द्रनाथ राय, बासुदेव मिश्र, रमेशचंद, जयप्रकाश सिंह, मुन्ना राजभर, शिव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।