Latest News नयी दिल्ली

डॉक्टर अनस के पिता को सीएम केजरीवाल ने दिया एक करोड़ का चेक,


  1. नई दिल्ली, : पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, जिस वजह से ज्यादातर अस्पताल फूल हैं। पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। उसमें से कुछ को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। जिन्हें दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने का वादा किया था। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टर अनस के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही उनको एक करोड़ का चेक सौंपा।

दरअसल जीबीटी अस्पताल के 26 साल के डॉक्टर अनस ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद 9 मई को उन्होंने दम तोड़ दिया। ऐसे में वादे के मुताबिक सीएम केजरीवाल नार्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद में स्थित उनके घर पहुंचे और उनके पिता को एक करोड़ का चेक सौंपा। सीएम से बात करते हुए अनस के पिता ने कहा कि जब मेरे बेटे की जान गई, तो वो ड्यूटी पर लोगों की सेवा कर रहा था। मुझे उम्मीद है कि दूसरे बच्चे भी उससे प्रेरणा लेंगे और देश की सेवा करेंगे।