Latest News नयी दिल्ली

आंध्र के CM जगन मोहन रेड्डी ने वैक्सीन की कमी पर केंद्र से की अपील,


  • अमरावती. देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीकाकरण एक अहम अभियान है. अलग-अलग राज्यों के सामने वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने केंद्र सरकार से निजी अस्पतालों की कोविड रोधी टीके की आपूर्ति रोकने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि टीके की सीमित मात्रा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला आवश्यक है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने निजी अस्पतालों पर टीके की खुराक के लिए लोगों से मनमानी कीमत वसूलने का आरोप भी लगाया.

    रेड्डी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि निजी अस्पताल टीके की एक खुराक के लिए लोगों से 2,000-25,000 रुपये तक वसूल रहे हैं, जोकि दुनिया में उपलब्ध कोविड के टीके की सबसे महंगी खुराक में से एक है. उन्होंने कहा कि टीका आम जनता के हित के लिए है इसलिए नैतिक रूप से इसे निशुल्क अथवा एक तय कीमत में उपलब्ध कराया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि ‘ जब 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ही टीके की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है और इस बात की भी कोई संभावना नहीं है कि अगले कुछ महीनों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान शुरू हो पाएगा, ऐसे में कुछ निजी अस्पतालों को मनमानी कीमत पर सभी आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने की अनुमति देना सही नहीं है.’