खेल

ड्रेसिंग रूम बना वार्ड


कैसे जुटे फिट ११
बढ़ती जा रही घायल भारतीय खिलाडिय़ोंकी सूची

सिडनी (एजेन्सियां)। सिडनी क्रिकेट मैदान पर टीवी कैमरों की नजर जब भी भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ गयी रविचंद्रन अश्विन या तो बालकनी में खड़े दिखे या रेलिंग पर टिके हुए नजर आये लेकिन एक बार भी वह बैठे नहीं। दर्शकों को लगा कि आस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को देखते हुए सीनियर खिलाड़ी होने के नाते वह तनाव में होंगे लेकिन असलियत उनकी पत्नी प्रीति के ट्वीट से पता चली। अश्विन की कमर में भीषण दर्द था और वह पिछली रात इसकी वजह से सो भी नहीं सके थे। ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम ‘मिनी अस्पतालÓ लगने लगा है। कोच रवि शास्त्री और कप्तान अजिंक्य रहाणे के सामने समस्या फिट ११ खिलाडिय़ों को एकत्र करने की है क्योंकि चोटिल खिलाडिय़ों की सूची में मयंक अग्रवाल और जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल हो गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला से पहले और इसके दौरान चोटिल हुए खिलाडिय़ों की स्थिति इस प्रकार है । ईशांत शर्मा-इस सीनियर तेज गेंदबाज को सितंबर में आईपीएल के पहले ही मैच में बाजू में चोट लगी। इसके बाद वह आस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में जगह नहीं बना सके। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी घरेलू टूर्नामेंट के लिये उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। इंगलैण्ड के खिलाफ टेस्ट में चयन तय । भुवेश्वर कुमार-सीमित ओवरों के विशेषज्ञ और टेस्ट टीम के रिजर्व तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को आईपीएल मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी। रिहैबिलिटेशन के कारण आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे । मुश्ताक अली ट्राफी के जरिये वापसी की। इंगलैण्ड के खिलाफ चयन तय। वरूण चक्रवर्ती-आईपीएल की खोज कोलकाता नाइट राइडर्स के वरूण चक्रवर्ती भारतीय टी-२० टीम में चुने गये लेकिन पूर्व राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख सुनील जोशी को उनके कंधे की चोट के बारे में पता नहीं था जिसकी वजह से वह दौरे से बाहर हो गये। रोहित शर्मा-आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट रही चर्चा का विषय। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने दर्द के बावजूद फाइनल खेला और खिताब जीता। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के प्रारूप से बाहर लेकिन तीसरे टेस्ट से टीम में वापसी की। सिडनी में दूसरी पारी में अद्र्धशतक लगाया। मोहम्मद शमी-एडीलेड टेस्ट में पैट कमिंस की शार्ट गेंद को खेलने के प्रयास में बाजू में फ्रैक्चर। बाकी तीनों टेस्ट से बाहर और इंगलैंडके खिलाफ पहले दो टेस्ट खेलना भी तय नहीं। उमेश यादव-आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल। बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन करेंगे। इंगलैंड के खिलाफ कर सकते हैं वापसी। केएल राहुल-सीमित ओवरों के चरण में अच्छे प्रदर्शन के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी के दौरान कलाई की चोट के शिकार। इंगलैंड के खिलाफ शृंखला से पहले फिट होने की कवायद में भारत लौटे। रविंद्र जडेजा-भारत के शीर्ष हरफनमौला को सिडनी टेस्ट में मिशेल स्टार्क की शार्ट गेंद का सामना करते हुए बायें अंगूठे में चोट लगी। स्कैन से पता चला कि अंगूठे में फ्रैक्चरर हो गया है। कुछ महीने बाहर रहेंगे। इंगलैण्ड के खिलाफ शृंखला भी नहीं खेल सकेंगे। ऋषभ पंत-सिडनी टेस्ट में पैट कमिंस की गेंद बायीं कोहनी पर लगी। दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर सके। फ्रैक्चर नहीं हुआ और दर्दनिवारक दवायें लेकर खेले। ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट खेलेंगे। हनुमा विहारी-सिडनी टेस्ट के नायक विहारी को हैमस्ट्रिंग में ग्रेड टू चोट। वह चौथा टेस्ट और इंगलैंड के खिलाफ शृंखला नहीं खेल सकेंगे। रविचंद्रन अश्विन-शृंखला में १३४ से ज्यादा ओवर फेंक चुके अश्विन की कमर में दर्द है और वह अपने जूतों की लैस नहीं बांध पा रहे और ना ही सो पा रहे हैं । ध्यान और फिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं और उम्मीद है कि ब्रिसबेन टेस्ट खेलेंगे। मयंक अग्रवाल-पहले दो टेस्ट में नाकाम रहने के बाद सिडनी टेस्ट से बाहर। नेट अभ्यास के दौरान दस्तानों पर गेंद लगी। स्कैन रिपोर्ट का इंतजार। वह हनुमा विहारी की जगह लेने वाले हैं और चोट गंभीर नहीं होने पर खेलेंगे। जसप्रीत बुमराह-सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन पेट की मांसपेशी में खिंचाव। अपना स्पैल डालने भी नहीं आ सके और ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर होंगे।