Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान कमांडर ने खैबर नवेख्त के रेडियो स्टेशन किया कब्जा


  1. इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान में रेडियो खैबर नवेख्त के प्रमुख हामिद खैबर ने कहा कि इस्लामिक अमीरात के तालिबान कमांडरों में से एक ने रेडियो परिसर में धावा बोल दिया और इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। अफगानिस्तान के लगमान प्रांत में स्थानीय रेडियो खैबर नवेख्त के प्रमुखों ने दावा किया है कि तालिबान से जुड़े एक स्थानीय कमांडर ने स्टेशन परिसर में घुसकर पूर्व अशरफ गनी सरकार के पतन के बाद इसे अपने नियंत्रण में ले लिया है।

टोलो न्यूज ने रेडियो स्टेशन के प्रमुख हामिद खैबर के हवाले से कहा कि तालिबान के सत्ता में आने के पहले दिन एक स्थानीय कमांडर ने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा, तालिबान ने पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी । रेडियो स्टेशन पर काम करने वाले सलाहुद्दीन अहमदजई ने कहा रेडियो का प्रसारण बंद हो गया है और हमारे सहयोगियों को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। खैबर नवेख्त रेडियो बहुत लंबे समय से प्रसारित हो रहा था। रेडियो स्टेशन पड़ोसी प्रांत नंगरहार के कुछ हिस्सों में भी सुना जाता था।