Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान ने काबुल निवासियों से सरकारी वाहन, हथियार सौंपने को कहा


तालिबान ने काबुल के निवासियों से सरकारी वाहन, हथियार गोला-बारूद उनके पास सौंपने का निर्देश दिया है। यह जानकारी तालिबान के प्रवक्ता जैबिदुल्लाह मुजाहिद के हवाले से मिली है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक ट्विटर पोस्ट में मुजाहिद के हवाले से कहा कि काबुल में रहने वाले सभी लोगों को वाहन, हथियार गोला-बारूद या किसी भी अन्य चीजों सहित सभी सरकारी संपत्ति वापस करने के लिए सूचित किया जाता है।

तालिबान की सरकारी संपत्ति वापस करने के आह्वान का समर्थन करने के लिए, नेताओं ने अपने उपदेशों में लोगों से सरकारी संपत्ति को सौंपने का भी अनुरोध किया है, अगर उन्होंने संपत्ति अपने पास रखी है।

तालिबान के नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों से अपने कार्यालयों में लौटने सामान्य रूप से अपना काम फिर से शुरू करने का भी अनुरोध किया है।