Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

तिमाही नतीजों का दिखने लगा बाजार पर असर ICICI Bank के शेयरों में तेजी तो लुढ़क गए इस कंपनी के शेयर


 नई दिल्ली, : आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में दोनों सूचकांक में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई 87.24 अंक गिरकर 66,597.02 पर खुला। इसी के साथ निफ्टी 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,734.35 अंक पर पहुंच गया।

पिछले हफ्ते कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। आज बाजार में इनके शेयर पर सबका फोकस था। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर काफी फोकस में रहे। आइए, जानते हैं कि आज कौन-से बैंक के शेयर कितने पर कारोबार कर रहे हैं?

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 4 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों को खुश करने में विफल रहे। आज बीएसई पर स्टॉक 3.75 फीसदी गिरकर 1,897.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर भी 3.62 प्रतिशत गिरकर 1,898.90 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को जून तिमाही के लिए स्टैंडअलोन नेट इनकम में सालाना आधार पर 67 फीसदी की भारी बढ़ोतरी के साथ 3,452 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 प्रतिशत बढ़कर 4,150 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का इंटरेस्ट इनकम 33 प्रतिशत बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये हो गई।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने इस तिमाही में अपना नेट प्रॉफिट 44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। आज सुबह के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में एक फीसदी की तेजी देखने को मिली है। आज शुरुआती कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 1.13 फीसदी बढ़कर 1,002.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर इसके शेयर 0.58 फीसदी बढ़कर 1,002.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

बैंक ने शनिवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 39.7 प्रतिशत बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई बैंक दूसरे सबसे बड़े बैंक में शामिल है। बैंक ने अपनी पहली तिमाही में कुल स्टैंडअलोन इनकम एक साल पहले के 28,337 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,763 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 38 प्रतिशत बढ़कर 18,227 करोड़ रुपये हो गई।

यस बैंक का शेयर

यस बैंक का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 10 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गई है। इस कारोबारी हफ्ते सोमवार को सुबह के कारोबार में यस बैंक के शेयरों में उच्च स्तर पर भारी बिकवाली का दबाव देखा गया।

आज यस बैंक के शेयर सकारात्मक रुख के साथ खुले। यस बैंक के शेयर बीएसई पर 18.44 रुपये के शुरुआती उच्च स्तर को छू गए। ये पिछले बंद के मुकाबले 2.10 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। एनएसई पर भी बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली है। आज एनएसई पर बैंक के स्टॉक 18.45 रुपये का उच्चतम स्तर भी देखा गया।

मुंबई में स्थित यस बैंक ने एक साल पहले की अवधि में 311 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल इनकम एक साल पहले के 5,876 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,584 करोड़ रुपये हो गई।