Latest News पटना बिहार

तेजस्‍वी यादव ने मनरेगा से की अग्निपथ योजना की तुलना, कसा तंज


पटना, । केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का बिहार में जगह-जगह विराेध हो रहा है। कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है। इन सबके बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर सरकार की इस योजना पर कटाक्ष किया है। उन्‍होंने कहा कि शिक्ष‍ित युवाओं के लिए एक तरह से नरेगा (NAREGA) स्‍कीम लागू की गई है। इससे पहले भी तेजस्‍वी ने ट्वीट कर अग्निपथ योजना पर करारा हमला किया है। 

 

2022 तक 80 करोड़ को नौकरी का वादा  

गुरुवार को ट्वीट कर तेजस्‍वी ने लिखा है कि, 2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देने का इनका संकल्‍प था। अब वर्षों बाद अग्निपथ संविदा नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं के लिए  सेना में एक तरह से NAREGA स्‍कीम लागू की गई है। इनके वादों, जुमलों और इरादों को तो छोड़‍िए, जब प्रचंड बहुमत की सरकार के संकल्‍प का यह हश्र है तो बाकी का क्‍या। अपने ट्वीट में तेजस्‍वी ने संकल्‍प पर तंज कसा है।