पटना, । Tej Pratap Yadav Returns: परिवार में दिन-प्रतिदिन गहराते विवाद को देखते हुए राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने पहल की और दिल्ली से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी हस्तक्षेप किया। इसके बाद लालू परिवार (Lalu Family) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने अलग सरकारी आवास को छोड़कर वापस मां के घर में रहना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात ही उन्होंने राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सामान के साथ शिफ्ट किया। तेज प्रताप का नया पता अब वहीं होगा।
21 दिसंबर 2018 से परिवार से अलग रह रहे थे तेज प्रताप
विदित हो कि अपनी शादी के महज पांच महीने बाद ही पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ विवाद के कारण तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के सरकारी आवास को छोड़ दिया था। वर्ष था 2018 और तारीख थी 21 दिसंबर। तब से ऐश्वर्या के रहने तक तेज प्रताप वहां कभी नहीं गए। फिर जाना तब शुरू किया जब 13 सितंबर 2019 को ऐश्वर्या ने भी रोते हुए राबड़ी देवी का आवास छोड़ दिया था। उसके बाद महत्वपूर्ण मौकों पर तेज प्रताप वहां आते-जाते रहे। जबकि, सामान्य दिनों में दूरी बनाकर रखते थे।