बिजनेस

त्यौहारों-शादी विवाहकी मांग बढऩे से तेल तिलहन कीमतों में सुधार


नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और स्थानीय शादी विवाह और त्यौहारों की मांग बढऩे तथा पीछे से आपूर्ति का सिलसिला कमजोर पडऩे से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को खाद्य तेलों के भाव में सुधार का रुख रहा । सरसों तेल, सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल और दाना के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि अर्जेन्टीना में सूखे की स्थिति के कारण पूरे विश्व में हल्के तेलों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। वैश्विक स्तर पर सूरजमुखी तेल का भाव 1,700 डॉलर प्रति टन (कांडला बंदरगाह पर) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा है तथा दिल्ली में भी इसका भाव सारे शुल्क सहित 185 रुपये किलो की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया है।

सूत्रों ने कहा कि तेल कीमतों के महंगा होना तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास की दृष्टि से एक बेहतर परिघटना साबित हो सकती है और अगली बार तिलहन बुवाई पर किसानों का जोर बढऩे की संभावना को देखते हुए इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में बेहतर स्थिति कही जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार को तिलहन उत्पादन बढ़ाने की दिशा में हरसंभव प्रयास करना चाहिये जिससे हमारे देश की विदेशीमुद्रा की भारी बचत होगी।