थुनाग, । Fire Incident in Thunag, मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग बाजार में सुबह सात बजे के करीब आग लगने से थुनाग बस स्टैंड के पास ढाबा जल गया जिसमें करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
ढाबा मालिक मोहर सिंह ने बताया कि करीब सुबह सात बजे आग लगने से उनका ढाबा जलकर राख हो गया। ढाबे में उनका बेटा गोपाल सिंह सुबह ऊपरी मंजिल में स्टोव पर खाना बना रहा था जिसके चलते आग लग गई। वहीं आग बुझाती बार उनके बेटे गोपाल सिंह के हाथ भी जल गए, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बगस्याड़ ले गए थे जहां से उन्हें मेडिकल कालेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया है।
जैसे ही आसपास के लोगों को आग लगने का पता लगा तो उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अग्निशमन केंद्र साथ होने की वजह से थुनाग बाजार की अन्य दुकानें आग लगने से बच पाई। जैसे ही अग्निशमन कर्मचारियों को सूचना मिली तो उन्होंने में जल्द से जल्द ही ढाबे पर लगी आग पर काबू पाया। वहीं, जंजैहली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है छानबीन शुरू है।